VMOU ASSIGNMENT UPDATE 2025-26

VMOU सत्रीय कार्य संबंधित विशेष सूचना

नमस्ते दोस्तों VMOU सत्रीय कार्य संबंधित विशेष सूचना एक बात पहले ही बता देता हु मेरे नंबर 7976526011 & 8426091137 है बाकी जो हमारे ग्रुप है उसमें ये चेक कर लेवे जो एडमिन है उनसे ही जानकारी लेवे पिछले कई समय से विद्यार्थी अलग अलग ग्रुप ज्वाइन कर लेते है फिर कोई हमारे चैनल नाम से या जो हम असाइनमेंट या नोट्स प्रोवाइड करवा रहे है वोही PDF आगे शेयर कर पैसे लेते है और भी इसी अन्य गतिविधियां इस प्रकार से की जा रही है उसके लिए आप खुद जिम्मेदार रहे।

ये पूरा मैसेज लोग यहां से जो सत्रीय कार्य की जानकारी दे रहा हु इसे यहां से कॉपी पेस्ट करेंगे और अपने ग्रुप में डालेंगे तो इतना ही कहूंगा आप किसी से भी जुड़े मुझे कोई आपत्ति नहीं है बस यही की जो मेरे ग्रुप या चैनल है उसमें में ये जरूर देख लेवे मेरे नंबर एस ए एडमिन है तो मेरा ग्रुप है बाकी पढ़ें लिखे होने के बावजूद ऐसे भी भ्रम में फंसे उसका तो में एक एक को समझने से रह बाकी आप मेरे से जुड़े हो जितना मेरा कर्तव्य बनता है हर एक चीज से अवगत करवाता हु जितना हो सके बार बार सचेत कर रहा हूं बाकी आगे बता रखा है असाइनमेंट कि जानकारी सरल भाषा में समझा रखा है अच्छे ध्यान से देख लेना।

कोटा ओपन VMOU के सत्रीय कार्य जो कि जमा होने 3 अक्टूबर से हो गए है 15 नवंबर तक आप जमा करवा सकते हो

सत्रीय कार्य संबंधित विशेष सूचना

जनवरी सेशन विद्यार्थियों के लिए असाइनमेंट अपडेट

जनवरी सेशन विद्यार्थियों के लिए जनवरी सेशन के सभी को अभी जमा करवाने है (जनवरी 2025 सेशन में जिन्होंने प्रवेश लिया था उनको 2nd सेमेस्टर के करवाने हैं जो 1st सेमेस्टर के आपके असाइनमेंट अप्रैल मई में जमा हुवे थे वो यदि नहीं करवा पाए तो आप अभी दोनों सेमेस्टर के साथ जमा करवा लेवे) जनवरी 2025 सेशन में अपने 2nd Year या Final Year के फॉर्म (प्रमोटी फॉर्म) भरा हैं तो भी आपको उनके असाइनमेंट जमा करवाने हैं

जुलाई सेशन विद्यार्थियों के लिए असाइनमेंट अपडेट

जुलाई सेशन विद्यार्थियों के लिए अभी जिन्होंने प्रवेश लिया है (जुलाई 2025 सेशन) में उनको अपने 1st सेमेस्टर के अभी असाइनमेंट जमा करवाने हैं बाकी जुलाई सेशन के अप्रैल मई 2025 में जमा हुवे थे जो नहीं करवा पाए वो भी अभी जमा करवा देवे। बाकी जिन्होंने अभी प्रमोटी फॉर्म भरा है 2nd Year या Final Year का उनके असाइनमेंट अप्रैल 2026 में करवाने हैं।

असाइनमेंट कहा से बनाए

बाकी बात रहती है असाइनमेंट कहा से बनाए तो आप अपने स्टूडेंट्स वन व्यू में जाके वहां से असाइनमेंट डॉउनलोड कर सकते हो ( जुलाई 2025 वाले के जिनके नहीं आए है तो इंतजार करे अपडेट हो रहे है और जिनके अपडेट हो गए है वो बना लेवे) फिर उसका सॉल्यूशन बना कर अपने अपने क्षेत्रीय केंद्र पर जमा करवाए (जोधपुर और बीकानेर को छोड़ कर – इनके कहा करवाने है वीडियो अपलोड कर रखा है) बाकी आप खुद जा कर या बाय पोस्ट भेज सकते हो।

VMOU Assignment Solution PDF

सॉल्यूशन चाहिए वो हमने अपनी वेबसाइट और डिजिलेट स्टोर पर अपलोड कर दिए हैं वहां से आप PDF डाउनलोड कर सकते हो उसकी EMAIL 📨 पे invoice मिलती है वहीं हमारा है इसके अलावा जो invoice नहीं दे रहे है वो फेक है तो उनकी हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं हैं अब ये जरूरी नहीं कि आप असाइनमेंट के सॉल्यूशन हम से ही लो आप अपनी BOOKS 📚 या ONE WEEK हैं तो उससे भी बना सकते हो!

बाकी असाइनमेंट जिनको बनवाने हो तो एक बात पहले क्लियर कर देता हु कि मैं खुद नहीं बनाता हु और ना ही ऐसा किसी प्रकार का ऐसे सीधे जमा करवाने का दावा करता हु तो ऐसे फालतू मैसेज कर समय खराब ना करें जिनको असाइनमेंट बनवा कर जमा करवाने हो तो वो मुझे बता सकते हो मैं भी आगे ज़रूरतमंद विद्यार्थियों को बनाने के लिए देता हूं जो बना कर विद्यार्थियों को भेजते है मैं बस उनके बीच का काम करता हूं बाकी इस काम के लिए मैं जिम्मेदार रहता हु उस विद्यार्थी को भी पेमेंट काम होने के बाद मिलता है और असाइनमेंट भेजने से पहले जिनके बनवाए हैं उनको दिखा कर 🚅 Speed Post कर दिया जाता है बाकी यूनिवर्सिटी से संबंधित जानकारी के लिए डिटेल्स वीडियो यूट्यूब पे भी मिल जाएंगे जुड़े नहीं हो तो जुड़ जाए और अधिक जानकारी के लिए वाट्सअप ग्रुप ज्वाइन कर लेवे कुछ समझ नहीं आता है तो हमसे संपर्क कर लेवे समय मिलते ही रिप्लाई कर दिया जाएगा

—————————————————-

✅️ VMOU WhatsApp Groups 👇

Download VMOU all assignment Solution PDF 👇

🔍Our Official website 👇

📎JOIN FOR MORE UPDATE👇

—————————————————-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top